नई दिल्ली, फरवरी 16 -- टीवी के सबसे पसंदीदा शोज में से एक भाबी जी घर पर हैं को लेकर एक बड़ी खबर आई है। इस टीवी सीरियल पर जल्द ही फिल्म बनने जा रही है। टीवी सीरियल के एक्टर रोहिताश्व गौर ने इस बात को कंफर्म किया है। इस टीवी सीरियल की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि ये टीवी सीरियल पिछले 10 सालों से टेलीकास्ट हो रहा है। टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे भी इस शो का हिस्सा रह चुकी हैं।रोहिताश्व गौर ने कंफर्म की फिल्म हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, टीवी सीरियल में मनमोहन तिवारी का किरदार निभाने वाले रोहिताश्व गौर ने न्यूज को कंफर्म किया है। उन्होंने कहा, "जी वाकई ये सच है। हम इस खबर को लेकर बहुत उत्साहित हैं। बतौर एक्टर हम खुद को सिल्वर स्क्रीन पर वापिस देखना चाहते हैं। ये किसी सपने के सच होने जैसा है।"क्या बोलीं एक्टर...