प्रयागराज, जुलाई 3 -- भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राघवेंद्र प्रसाद मिश्र को उनके जन्मदिन पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उन्हें नमन किया। गुरुवार को सिविल लाइंस स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित गोष्ठी में महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि राघवेन्द्र प्रसाद मिश्र भाजपा संगठन के नींव के आधार थे। हम कार्यकर्ताओं का यह सौभाग्य है कि आज उनके जन्मदिन पर उनका स्मरण-वन्दन करने का अवसर उस नवनिर्मित और सुसज्जित कार्यालय में मिल रहा है, जहां भाजपा कार्यालय की स्थापना डॉ. मुरली मनोहर जोशी एवं राघवेन्द्र प्रसाद मिश्र की प्रेरणा तथा प्रभावी प्रयास से संभव हो पाई। भाजपा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष अवधेश चन्द्र गुप्त, भाजपा जिला महामंत्री कुंज बिहार मिश्रा, व्रतशील शर्मा ने संस्मरणों के माध्यम से पूर्व जिलाध्यक्ष स्वर्गीय राघवेंद्र प्रसाद मिश्र को य...