भुवनेश्वर, जुलाई 1 -- ओडिशा की राजधानी में भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के अतिरिक्त आयुक्त रत्नाकर साहू पर सोमवार को एक सनसनीखेज हमला हुआ। ओडिशा प्रशासनिक सेवा (ओएएस) के वरिष्ठ अधिकारी रत्नाकर साहू को कुछ बदमाशों ने कथित तौर पर उनके कार्यालय से खींचकर उनके साथ मारपीट की और एक भाजपा नेता से मांफी मांगने पर मजबूर किया। यह घटना उस समय हुई जब साहू अपने कार्यालय में जनसुनवाई सत्र में लोगों की शिकायतें सुन रहे थे। अब ओडिशा प्रशासनिक सेवा संघ ने इस क्रूर हमले के विरोध में 1 जुलाई से सामूहिक छुट्टी पर जाने की घोषणा की है।क्या है पूरा मामला? रिपोर्ट्स के अनुसार, 30 जून दोपहर 12:30 से 1:00 बजे के बीच, कुछ अज्ञात युवकों ने रत्नाकर साहू के चैंबर में जबरन प्रवेश किया। इनमें बीजेपी कॉरपोरेटर जीवान राउत भी शामिल थे। साहू द्वारा दर्ज कराई गई पुलिस शिकायत ...