मुजफ्फरपुर, अगस्त 3 -- औराई, एसं। बाजार स्थित एक विवाह भवन में रविवार को भाजपा की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रदेश महामंत्री राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि भाजपा हमेशा अपने कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता देती है। पार्टी के शीर्ष नेताओं ने किसी भी पद के लिए अपने कार्यकर्ताओं को दरकिनार नहीं किया। विधायक रामसूरत कुमार ने कहा कि आनेवाले समय में बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करना है। विधानसभा क्षेत्र में हमेशा कार्यकर्ताओं का मान सम्मान मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा। कार्यशाला में मुजफ्फरपुर पूर्वी के जिलाध्यक्ष विवेक कुमार, जिला प्रभारी रमेश श्रीवास्तव, विस प्रभारी रवींद्र प्रसाद सिंह, जिला मंत्री सह विधानसभा प्रभारी लालबाबू सहनी, विधानसभा संयोजक अशोक साह, सांसद प्रतिनिधि सुभाष शर्मा, मंडल अध्यक्ष रोशन कुमार शर्मा, नंदकिशोर यादव, गौरीशंक...