प्रयागराज, नवम्बर 19 -- प्रयागराज। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ केशव नगर प्रयाग दक्षिण की ओर से बुधवार को जीरो रोड पर भाऊ राव देवरस एवं एकनाथ रानाडे की जयंती मनाई गई। पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. नरेंद्र कुमार सिंह गौर ने कहा कि भाऊ राव देवरस ने अपने जीवन के 65 वर्षों में एक-एक क्षण राष्ट्र के लिए जिया। उत्तर प्रदेश में संघ कार्य को जन्म देकर विस्तार देने वाले भाऊराव ने कार्यकर्ताओं की श्रृंखला तो खड़ी की ही, साथ ही अन्यान्य क्षेत्रों में कार्य विस्तार के साथ शिक्षा क्षेत्र में एक अनुपम प्रयोग कर गए। सुमंगलम चंiडी के संचालक अरविंद ने भी विचार रखे। संचालन विभाग घुमंतू प्रमुख अमित ने किया। राम प्रकाश, राजेंद्र, अविनाश, अमित, अरुण, अनिल, गिरीश, ज्योति, अरविंद, विकाश, संजय, मदन, सुशील, विष्णु आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...