वाराणसी, दिसम्बर 31 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। अस्सी-लंका रोड स्थित राणाजी मूवमेंट सभागार में बुधवार को पूर्व विधायक स्व. ईश्वर शरण सिंह 'भाई जी' की 101वीं जयंती बुधवार को मनाई गई। मुख्य अतिथि एमएलसी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि हम सबको समाज सेवा के लिए 'भाई जी' के बताए मार्गों पर चलना आवश्यक है। अतिथियों का स्वागत और सम्मान स्व. ईश्वर शरण सिंह 'भाई जी' स्मृति सेवा संस्थान के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने किया। विशिष्ट अतिथि अनिल श्रीवास्तव और कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा रहे। गंगासहाय पांडेय ने भी विचार रखे। इस दौरान कवि सिद्धनाथ शर्मा समेत अन्य कवियों ने काव्य पाठ किया। राणा शेर सिंह, विपिन पांडेय, बच्चा शुक्ला, संतोष मिश्रा, नवीन पांडेय, संतोष पाठक, गुरुप्रसाद जायसवाल, साधना यादव, कुसुम सिंह, सीमा यादव, डॉ. दशरथ पवार, डॉ....