धनबाद, जुलाई 20 -- धनबाद, विशेष संवाददाता भारतीय मजदूर संघ के 70वें स्थापना दिवस पर शनिवार को जुबली हॉल कोयलानगर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर संघ के प्रमुख वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि दत्तोपंत ठेंगड़ी के विचार भविष्य की चिंता नहीं, कर्म की श्रेष्ठता में विश्वास को ध्यान में रखकर संगठन का कार्य करें। संघ कई मायनों में अन्य श्रमिक संगठनों से अलग है। संघ के राष्ट्रीय उप महामंत्री सुरेंद्र पांडेय, क्षेत्रीय संगठन मंत्री धर्मदास शुक्ल, विभाग प्रमुख रवींद्र मिश्रा, प्रदेश महामंत्री (पोस्टल) प्रभात रंजन, प्रदेश महामंत्री राजीव रंजन, प्रदेश महामंत्री, आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ पुष्पा देवी तथा झारखंड प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रवींद्र मिश्रा, रमेश कुमार चौबे आदि मौजूद थे। मौके पर बड़ी संख्या में संघ के कार्यकर्ता, पदाधिकारी उपस्थित थ...