नई दिल्ली, फरवरी 16 -- पाकिस्तान और दुबई में 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जानी है। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने एक टीम को टूर्नामेंट का सबसे बड़ा दावेदार बताया है। ये टीम ऑस्ट्रेलिया नहीं, बल्कि भारत की है। यहां तक कि जसप्रीत बुमराह जैसा सुपरस्टार गेंदबाज इस टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लार्क ने दावा किया है कि टीम इंडिया इस मेगा इवेंट की सबसे पसंदीदा टीम है। माइकल क्लार्क ने बियोंड23 पॉडकास्ट में बड़ा दावा करते हुए कहा, "जसप्रीत बुमराह के बिना भी भारत चैंपियंस ट्रॉफी का फेवरिट है।" जसप्रीत बुमराह चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह युवा हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है, जबकि मोहम्म...