समस्तीपुर, नवम्बर 14 -- सरायरंजन। आज भी भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण का अवतार हो सकता है। उक्त बातें अयोध्या हनुमान गढ़ी के कथावाचक बाल संत आचार्य अमित दास ने प्रखंड के सिहमा गांव अवस्थित शनि मंदिर प्रांगण में आयोजित श्री राम कथा महायज्ञ समारोह को संबोधित करते हुए कही। बाल संत अमित दास ने स्पष्ट किया कि आज भी माता-पिता दशरथ कौशल्या और वसुदेव देवकी बन जाएं ,तो भगवान राम और कृष्ण का अवतार संभव हो सकता है। इससे भारत सहित सारे संसार का कष्ट दूर हो जाएगा। बाल संत अमित दास ने श्रीराम जन्म की कथा को सुनाते हुए, श्रद्धालुओं को भगवान के वात्सल्य पूर्ण भक्ति रस में विभोर कर दिया। देवताओं द्वारा भगवान जन्म के लिए गाये गये, जय जय सुरनायक, जन सुखदायक, प्रणत पाल भगवंता और भगवान के जन्म के बाद, भये प्रकट कृपाला, दीन दयाला, कौशल्या हितकारी आदि भक्ति पदों को...