वाराणसी, अगस्त 4 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के हिन्दी विभाग में सोमवार को प्रो. श्रीप्रकाश शुक्ल की पुस्तक 'भक्ति का लोकवृत्त और रविदास की कविताई का लोकार्पण किया गया। अध्यक्षता हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. वशिष्ठ अनूप ने की। उन्होंने कहा कि प्रो. श्रीप्रकाश ने जिस लोकवृत की चर्चा की वह बहुत बड़ा है। इसमें वह बहुत सारे कवियों कि चर्चा करते हैं। विशिष्ट वक्ता प्रो. बलिराज पाण्डेय ने कहा कि इस पुस्तक से प्रो. श्रीप्रकाश के अध्ययन क्षेत्र की व्यापकता का पता लगता है। आत्म वक्तव्य में पुस्तक के लेखक प्रो. श्रीप्रकाश शुक्ल ने रविदास को संभव मनुष्यता का साधक कवि कहा। इस पुस्तक से पहले रविदास पर लेख, कविताओं का संकलन या नोट्स है। किसी चयन से क्या उस कवि का विश्लेषण होगा नहीं, इसलिए इसमें मैंने रविदास के काव्य तत्व पर फोकस किया और उनका विश्...