नई दिल्ली, मई 29 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दुनिया के सबसे अमीर शख्सों में शामिल एलन मस्क की दोस्ती आखिरकार दरक गई। सरकारी खर्च में कटौती के लिए बनी विशेष टीम 'DOGE' से मस्क ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया। ये फैसला ट्रंप के विवादित 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पर मस्क की कड़ी आलोचना के बाद आया है। मस्क ने बिल को बजट घाटा बढ़ाने वाला बताया था।मस्क ने ट्रंप के विवादित बिल की कड़ी आलोचना की एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "एक विशेष सरकारी कर्मचारी के तौर पर मेरी तयशुदा भूमिका खत्म हो रही है। मैं राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे फिजूलखर्ची रोकने का मौका दिया।" लेकिन इसके कुछ ही समय बाद उन्होंने ट्रंप के बहुप्रचारित बिल पर तंज कसते हुए कहा, "बिल बड़ा हो सकता है या खूबसूरत, लेकिन दोनों नहीं।"ट्रंप ...