नई दिल्ली, जून 22 -- द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीसरे सीजन के पहले एपिसोड में सलमान खान मेहमान बनकर पहुंचे। सलमान खान ने कपिल शर्मा और टीम के साथ जमकर मजे किए। इस दौरान सलमान खान ने शादी और डायवोर्स को लेकर भी बात की। इसी बातचीत के दौरान सलमान खान ने बातों-बातों में बताया कि वो कई बीमारियों से जूझ रहे हैं। सलमाम खान ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया, ब्रेन एन्यूरिज्म और एवी मालफॉर्मेशन जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं। डायवोर्स पर क्या बोले सलमान खान सलमान खान शादी को लेकर बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज कल शादी में छोटी-छोटी बात पर डायवोर्स हो जाता है। उन्होंने कहा कि डायवोर्स तो ठीक है, लेकिन वो आधा पैसा लेकर चली जाती है। सलमान खान ने कहा कि वो तमाम समस्याओं के बाद भी काम करना जारी रखते हैं। इन बीमारियों से जूझ रहे सलमान खान सलमान कहते हैं, "हम ये...