नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- मध्य प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा 'ब्राह्मण की बेटी' वाले बयान से एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। कभी फर्जी साइन की वजह से जेल जा चुके वर्मा और एक महिला के बीच संबंधों को लेकर भी झगड़ा हुआ था। 2012 बैच के आईएएस अधिकारी ने अब आरक्षण की मियाद को लेकर जो टिप्पणी की है, उससे वह सवर्ण और ब्राह्मण संगठनों के निशाने पर आ गए। वर्मा पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। इस बीच उन्होंने माफी मांग ली है। दरअसल, संतोष वर्मा को हाल ही में अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ (अजाक्स) का प्रांतीय प्रमुख चुना गया था। इसके बाद पहले प्रांतीय अधिवेशन में मंच से वर्मा ने आरक्षण को लेकर एक विवादित टिप्पणी कर डाली। उन्होंने कहा, 'मैं तब तक यह नहीं मानूंगा कि एक परिवार में एक व्यक्ति को आरक्षण मिलना चाहिए जब तक मेरे बे...