नई दिल्ली, मई 15 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति और पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने 'ब्रांडिंग दिल्ली अभियान को रफ्तार देने के लिए गुरुवार को दिल्ली सचिवालय में पीआर और मीडिया एजेंसियों के साथ अहम बैठक की। इसका मकसद दिल्ली को दुनिया भर में सांस्कृतिक और पर्यटन हब के तौर पर मशहूर करना है। बैठक में मीडिया विशेषज्ञों, ब्रांडिंग सलाहकारों और तमाम एजेंसियों ने हिस्सा लिया। कपिल मिश्रा ने कहा कि ये कोई साधारण कैंपेन नहीं बल्कि दिल्ली की समृद्ध संस्कृति, इतिहास और आधुनिकता को दुनिया के सामने लाने का बड़ा मिशन है। दिल्ली को सिर्फ ट्रांसिट पॉइंट नहीं, बल्कि पर्यटकों का पसंदीदा ठिकाना बनाना है। मिश्रा ने छोटे-छोटे दर्शनीय स्थलों की ब्रांडिंग पर ख़ास जोर देने की बात कही, ताकि देश-विदेश के पर्यटक दिल्ली में रुककर इसका लुत्फ...