अल्मोड़ा, अक्टूबर 15 -- चौखुटिया, संवाददाता। सीएचसी में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती और संसाधनों को उपलब्ध कराने के लिए बुधवार को महाआक्रोश रैली में लोगों को हुजूम सड़क पर उतर आया। रामगंगा आरती घाट से बाजार तक निकले जुलूस में मुख्यालय के अलावा दूरस्थ गांवों से पहुंचे करीब पांच हजार लोग शामिल हुए। पूरा चौखुटिया 'बोल पहाड़ी हल्ला बोल के नारों से गूंज उठा। बुधवार को ब्लॉक के 95 ग्राम पंचायतों के लोगों के अलावा राजनीतिक दलों, सामजिक संगठनों, व्यापारियों आदि ने महाआक्रोश रैली को समर्थन दिया। सुबह सवेरे ही रामगंगा आरती घाट में लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। कुछ ही देर में लोगों की भीड़ से आंदोलन स्थल खचाखच भर गया। इसके बाद नगाड़े-निशानों, ढोल दमाऊ, नरसिंह की धुन के साथ महाआक्रोश रैली शुरू हुई। करीब पांच हजार लोगों का जनसैलाब चांदीखे...