नई दिल्ली, अगस्त 31 -- राधारानी के भक्त आज का दिन धूमधाम से मनाते हैं। आज ही के दिन कृष्णप्रिया राधारानी का प्राकट्य हुआ था। किशोरी जी के जन्मदिवस के मौके पर चारों को ओर खुशियों का माहौल रहता है। भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधारानी का जन्म हुआ था। राधारानी की उपासना करने से भगवान कृष्ण बड़ी ही आसानी से प्रसन्न हो जाते हैं। इस शुभ मौके आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ ही भक्तजनों को भेजें राधा अष्टमी की विशेष शुभकामनाएं।राधा अष्टमी की शुभकामनाएं 1) हे कान्हा तुम संग बीते वक्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती मैं बस लम्हे जीती हूं इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती।राधा अष्टमी 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं 2) प्रेम को खुद पर गुमान है क्योंकि राधा-कृष्ण का प्रेम हर दिल में विराजमान हैं।राधा अष्टमी 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं 3) राधा...