भागलपुर, अक्टूबर 24 -- -------------------- -बिहार में प्रति व्यक्ति आय 53,478 रुपये -पूर्णिया में 41,998 रुपया प्रति व्यक्ति आय -खेती बाड़ी के साथ व्यवसाय से बढ़ी आमदनी ----------------------- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया में प्रति व्यक्ति आय को बढ़ाने के लिए रोजगार को बढ़ावा देने की बात लोग बता रहे हैं और नौकरीपेशा में विस्तार करने की भी बात कर रहे हैं। मालूम हो कि बिहार में प्रति व्यक्ति आय 53 478 है जबकि पूर्णिया में प्रति व्यक्ति आय 41998 रुपया है। लोग बता रहे हैं कि यह औसत आय है जो आम जनजीवन के गुजर बसर के लिए पर्याप्त नहीं है। इसके लिए लोगों को जागरूक करना होगा और स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित करना होगा। कुछ महिलाओं का मानना है कि यदि प्रत्येक परिवार की महिलाओं के लिए स्वरोजगार और पढ़ी-लिखी महिलाओं के लिए नौकरी पेशा की म...