नई दिल्ली, जनवरी 10 -- तमिलनाडु भाजपा के नेता अन्नामलाई के एक बयान पर महाराष्ट्र की सियासत तेज हो गई है। शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने भाजपा पर हमला बोलते हुए पूछा कि क्या भाजपा यह कह रही है कि मुंबई महाराष्ट्र् का शहर नहीं है? यह पूरा मामला उस वक्त शुरू हुआ जब बीएमसी चुनाव के लिए प्रचार करने आए अन्नामलाई ने कहा, "बॉम्बे सिर्फ महाराष्ट्र का शहर नहीं है, बल्कि यह अंतर्राष्ट्रीय शहर है।" उनके इस बयान को लेकर विपक्ष ने भाजपा पर निशाना लगाया है। इस बयान को लेकर मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने पूछा, "एकनाथ शिंदे और उनकी पार्टी का इस बारे में क्या कहना है? महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कहते हैं कि जब तक सूरज और चांद रहेगा मैं मुंबई को महाराष्ट्र से अलग नहीं होने दूंगा। हालांकि, आपकी दहाड़ अच्छी लगती है लेकिन आपकी पार्टी (भ...