मधुबनी, मई 21 -- खजौली,निज प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष सह भाजपा मंडल के पश्चिमी अध्यक्ष विनोद पांडेय के अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन बीपीआरओ हेमनारायण महतो ने किया। इस क्रम में प्रखंड प्रशासन की ओर से सभी समिति के सदस्य, भाजपा विधायक अरुण शंकर प्रसाद, बाबूबरही विधान सभा क्षेत्र के विधायक मीणा कामत, प्रखंड प्रमुख कुमारी उषा, प्रभारी बीडीओ रूपेश कुमार, प्रभारी सीओ मुकेश कुमार, प्रखंड बीससूत्री अध्यक्ष विनोद पांडेय, उपाध्यक्ष रामबाबू सिंह सहित सभी सभी सदस्यों को पाग दोपटा से सम्मानित किया गया। विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार की ओर से संचालित सभी जनकल्याणकारी योजना को लाभुकों तक निर्बाध पहुंचाना है। इसमें किसी भी प्रकार की बाधा बर्दाश्त नहीं की जायेगी।...