बगहा, मई 17 -- सिकटा,एक संवाददाता। उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, गौरीपुर में शुक्रवार को 2 छात्र-छात्राओं के लिए नवनिर्मित तीन मंजिला भवन का उदघाटन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एमएलसी अफाक अहमद, प्रखंड प्रमुख अजीत कुमार उर्फ मुन्ना सिंह,बीईओ संजय कुमार सिंह व प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव सह जिला प्रधान सचिव नागेंद्रनाथ शर्मा ने सयुंक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एचएम विजय कुमार प्रसाद ने की। समारोह को एमएलसी अफाक अहमद ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के लिए सरकार ने भव्य भवन का निर्माण कराया है तथा छात्रों के अनुपात में शिक्षक भी पदस्थापित कर दिए गए है। अब शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि बेहतर वातावरण में छात्रों को शिक्षा दे। जिला प्रधान सचिव नागेंद्र नाथ शर्मा...