नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन सांसदों से सीनेट में फिलिबस्टर को समाप्त करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर मौका मिला तो डेमोक्रेट्स इसे खत्म कर अपना राजनीतिक नियंत्रण बढ़ाएंगे। ट्रंप ने रिपब्लिकन नेताओं को चेतावनी दी कि डेमोक्रेट्स फिलिबस्टर खत्म करेंगे और 'सुप्रीम कोर्ट को पैक' करेंगे। साथ ही दो नए राज्य जोड़कर कम से कम 8 चुनावी वोट हासिल करेंगे। यह भी पढ़ें- भारत चाहता है कि पाकिस्तान... पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का नया दावा ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, 'रिपब्लिकन याद रखिए, चाहे शूमर शटडाउन हो या कुछ और, डेमोक्रेट्स को पहला मौका मिलते ही फिलिबस्टर खत्म कर देंगे। वे सुप्रीम कोर्ट पैक करेंगे। दो राज्य जोड़ेंगे और कम से कम 8 चुनावी वोट हासिल करेंगे। उनके दो विरोधी अब चले गए है...