जमुई, अप्रैल 24 -- 'बेटे को देश की सेवा,रक्षा के लिए भेजा है.....हमें चिंता किस बात की 'बेटे को देश की सेवा,रक्षा के लिए भेजा है.....हमें चिंता किस बात की सरकार तुरंत और कड़ी कार्रवाई करे,देश के सैनिक हर कुर्बानी के लिए तैयार हैं फोटो- 11 परिचय - कश्मीर में ड्यूटीरत सेना के हवलदार के माता-पिता झाझा, निज संवाददाता/अरूण बोहरा 'बेटे को देश की सेवा,रक्षा के लिए भेजा है.....हमें चिंता किस बात की। मंगलवार को जम्मू कश्मीर में हुई जघन्य घटना के मद्देनजर बेटे की सुरक्षा को लेकर क्या आप या परिवार भी कहीं कुछ चिंतित है,के सवाल पर उक्त जवाब था कश्मीर में ही पोस्टेड सेना के हवलदार अमित कु.सिंह के पिता प्रताप नारायण सिंह का। बुलंद हौसलों से भरे झाझा के बोड़वा निवासी श्री सिंह बड़े फख्र से कहते हैं कि उन्होंने अपने दोनों पुत्रों को देश की सेवा तथा देश की र...