बुलंदशहर, अगस्त 26 -- जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस के बाहर हादसे में मारे गए लोगों के परिजन रोते-बिलखते हुए नजर आए। एक वृद्धा हाथ जोड़कर सिर्फ यही बोले जा रही थी कि बस एक बार बेटे के शव को दिखा दो, फिर चली जाऊंगी। हालांकि उस वक्त वृद्धा के पुत्र के शव का पोस्टमार्टम चल रहा था, जिसके चलते अधिकारी भी उसकी मांग पूरी करने के लिए खुद को बेबस पा रहे थे। एक युवती अपने पिता के शव को देखने के लिए पोस्टमार्टम हाऊस पहुंची थी, किंतु तब तक शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका था। यह मंजर देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखों से आंसू छलकने लगे। अरनियां क्षेत्र में हुए हादसे में एक युवक धनीराम की भी मौत हुई है। धनीराम समेत अन्य आठ मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुबह ही जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाऊस भेज दिया गया था। इसके बाद उसकी मां मुन्नी भी रो...