नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने वोट चोरी के खिलाफ रविवार को नई दिल्ली में जोरदार भाषण दिया। उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी जो इस देश के लिए, जनता के लिए लड़ रहे हैं, उस लड़ाई को मजबूत करना हम सबका काम है। अगर आप उन विचारों को मजबूत नहीं करेंगे तो वो आपका नुकसान है, देश का नुकसान है। हमारे विचारों को आगे ले जाने का काम राहुल गांधी कर रहे हैं, तो यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम एक होकर उनके विचारों को मजबूत करें। साथ ही, कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को लेकर आगे बढ़ें। कांग्रेस पार्टी की विचारधारा ही देश को बचा सकती है।' खरगे ने कहा कि बेटे के ऑपरेशन के लिए बेंगलुरु नहीं गया, यहां इसलिए आया हूं क्योंकि मुझे 140 करोड़ लोगों को बचाना है। यह भी पढ़ें- दिग्विजय सिंह वाली कमेटी बनी सोनम वांगचुक की 'मसीहा'...