कौशाम्बी, सितम्बर 19 -- मंझनपुर, संवाददाता। सोशल सेक्टर के समस्त विभागों की ओर से शुक्रवार को सिराथू तहसील में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी मंतशा बानों ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तीकरण, मिशन शक्ति, बाल विवाह पर अंकुश लगाये जाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने बाल श्रम कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पांसरशिप योजना सहित विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी प्रदान कर आमजन-मानस को जागरूक किया। इतना ही नहीं उन्होंने योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अधिक से अधिक आवेदन कराये जाने को कहा। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने विभाग द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन, पारिवारिक लाभ, शादी अनुदान, एवं जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी तथा दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की समस्त योजन...