संभल, जून 11 -- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत में तीन दिवसीय 'दिव्य गर्भसंस्कार विज्ञान कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ डीएम डॉ. राजेन्द्र पैंसिया एवं आकांक्षा समिति अध्यक्षा डॉ. उषा राजेन्द्र पैंसिया ने दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। डीएम ने कहा कि यह कार्यशाला जनपद में पहली बार आयोजित की जा रही है, जो भारतीय संस्कृति की प्राचीन परंपराओं को आधुनिक विज्ञान से जोड़ती है। उन्होंने बताया कि यह कार्यशाला 10, 11 एवं 12 जून को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक चलेगी, जिसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और उनके परिवार को गर्भावस्था के दौरान शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ संतान प्राप्ति के लिए मार्गदर्शन देना है। कार्यशाला की मुख्य प्रशिक्षिका डॉ. उषा राजेन्द्र पैंसिया द्वारा रचित पुस्तक ...