मधुबनी, मार्च 9 -- जयनगर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र के नर्सिग छात्राओं के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी। प्रिसिंपल गिरीश कुमार के नेतृत्व में अनुमंडल अस्पताल स्थित प्रशिक्षण केन्द्र से छात्राओं की जागरूकता रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते ही महिला जागरूकता से जुड़ी स्लोगनों से लोगो को जागरूक किया। भ्रुण हत्या पर रोकथाम को ले कहा गया कि बेटी नही बचाओगे तो बहु कहा से लाओगे..बेटी है तो वंश है,बेटा उसी का अंश है..छात्रों ने जागरूकता स्लोगन लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लोगो को बेटी बचाओ अभियान को लेकर जागरूक किया। ताकि बेटे की चाहत है बेटी का भ्रूण हत्या रोका जा सके। जागरूकता रैली वापस प्रशिक्षण केन्द्र पर समापन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...