नई दिल्ली, जून 6 -- बेंगलुरु भगदड़ मामले में क्रिकेटर विराट कोहली के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है। चार जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य लोग घायल हुए थे। आरसीबी के पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद जश्न का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी दौरान, स्टेडियम के बाहर भीड़ बढ़ने से भगदड़ मच गई। सामाजिक कार्यकर्ता एचएम वेंकटेश ने अपनी शिकायत में आरसीबी की पहली आईपीएल जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ के लिए विराट कोहली को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि, उनकी शिकायत पर अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। पुलिस ने कहा है कि शिकायत पर पहले से दर्ज मामले के तहत विचार किया जाएगा और भगदड़ की घटना की चल रही जांच के दौरान इसकी जांच की जाएगी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि स्टेडियम इत...