बक्सर, जून 29 -- दिशा-निर्देश डुमरांव में रविवार को बूथ कमेटी की आयोजित की बैठक विधानसभा चुनाव फतह करने की रणनीति पर की गई चर्चा फोटो संख्या-23, कैप्सन- रविवार को सोवां में बूथ कमेटी के साथ बैठक करतीं जदयू की प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा। डुमरांव/कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आते ही राजनीतिक हलचल की शोर गूंजने लगी है। कमोवेस सभी पार्टियां अपनी तैयारियों को मूर्त रूप देना प्रारंभ कर दी है। इस कड़ी में सत्ताधारी जदयू भी अपनी चुनावी मिशन को जन-जन तक पहुंचाने की मुहिम में जुटी है। रविवार को डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के चिलहरी, नुआंव व सोवां पंचायत में जदयू बूथ कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पार्टी के प्रमुख अभियान 'बूथ जीतो-चुनाव जीतो रणनीति पर चर्चा-परिचर्चा की गई। बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवा...