वार्ता, नवम्बर 3 -- हरियाणा के सोनीपत में एक खौफनाक वारदात सामने आई है। पत्नी ने ईंट से सिर पर वार कर पति की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद महिला मौके से फरार हो गई। इस पूरी घटना को पड़ोसी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली। महिला को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें जुट गई हैं। सोनीपत जिले के गोहाना उपमंडल के गांव सराय नामदाखां में 62 साल के सुरेश की पत्नी ने सिर में ईंटों से वार करके उसकी हत्या कर दी। महिला वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गई। इस पूरी घटना को पड़ोसी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली। वीडियो में पति घर के आंगन में पड़ा हुआ दिख रहा है। पत्नी पास ही चारपाई पर बैठकर अपने बालों में कंघी करते हुए कंघी से पति पर वार कर रही है। पड़ोसियों ने बताया कि रविवार रात को सुरेश का अपनी पत्नी पूनम के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ ...