बुलंदशहर, अगस्त 14 -- एसटीएफ नोएडा यूनिट के साहसी एवं कर्तव्यनिष्ठ बुलंदशहर के गांव मचकौली निवासी हेड कांस्टेबल मुकेश सिंह को गैलेंट्री अवॉर्ड सम्मान मिलेगा। हेड कांस्टेबल मुकेश सिंह को स्वतंत्रता दिवस पर गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। बताया गया कि 2021 में एसटीएफ नोएडा यूनिट ने कुख्यात अपराधी एवं 2 लाख रुपये के इनामी बदमाश अजय उर्फ़ कालिया को मुठभेड़ में सेक्टर-20 ढेर कर दिया था। टीम में हेड कांस्टेबल मुकेश सिंह भी शामिल रहे। उनके अदम्य साहस, अद्वितीय कार्यकुशलता और कर्तव्यपरायणता की सराहना हुई। गैलेंट्री अवॉर्ड की घोषणा पर परिवारजनों ने खुशी जाहिर की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...