नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- साल 2004 में आई शाहरुख खान की फिल्म मैं हूं ना में राखी सावंत भी अहम किरदार में नजर आई थीं। राखी सावंत के किरदार को पसंद भी किया गया था। पर क्या आप जानते हैं राखी सावंत की कास्टिंग फिल्म का शूट शुरू होने के दो दिन बाद हुई थी। राखी सावंत की जगह किसी और लड़की को कास्ट किया गया था। फराह खान ने एक पुराने इंटरव्यू में राखी सावंत के ऑडिशन के बारे में बताया था। उन्होंने बताया था कि राखी सावंत ऑडिशन में बुर्का और बिकिनी पहनकर गई थीं। राखी से पहले हुई थी दूसरी कास्टिंग फराह खान ने मैशेबल को एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि मैं हूं ना में राखी सावंत के रोल के लिए किसी और लड़की को कास्ट किया गया था। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई थी। हालांकि जिस लड़की को कास्ट किया गया था उसकी मां ने काफी डिमांड्स रखी थीं। इस वजह से उस लड़क...