प्रयागराज, मई 14 -- अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान लखनऊ, साखी, प्रेमचंद साहित्य संस्थान एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग की ओर से इविवि हिंदी विभाग में बुधवार को द्विसत्रीय 'बुद्ध की धरती पर कविता के बैनर तले 'बुद्ध : कविता और सौंदर्य दृष्टि विषय पर गोष्ठी तथा वरिष्ठ कवि हरिश्चंद्र पांडे की अध्यक्षता में स्थानीय कवियों का काव्य-पाठ आयोजित किया गया। प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता प्रो. जगदीश्वर चतुर्वेदी ने कहा कि बुद्ध ने सत्य खोजा और उसे आचरण में उतारा। उन्होंने कहा कि बुद्ध की कविता का काव्य-शास्त्र चीन में बना। बुद्ध रूढ़िवादी परंपराओं का निषेध करने वाले थे। बुद्ध के यहां हमें सर्वाधिक बौद्धिक ईमानदारी मिलती है। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बुद्ध के साथ चलने में तर्क विवेक के साथ यथार्थ की जरूरत और उसकी पहचान के महत्व...