प्रयागराज, जून 19 -- राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में गुरुवार को योग के महत्व पर वेबीनार आयोजित किया गया। कुलपति प्रो. सत्यकाम ने कहा कि महात्मा बुद्ध एवं महात्मा गांधी के मार्ग का अनुसरण करके ही विश्व में शांति लाई जा सकती है। प्रो. पीके स्टालिन ने स्वागत तथा प्रो. छत्रसाल सिंह ने संचालन तथा आभार व्यक्त किया। आयोजन सचिव प्रो. मीरा पाल ने योग के महत्व को रेखांकित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...