प्रयागराज, नवम्बर 29 -- सेवानिवृत्त कर्मचारी, पेंशनर्स संगठन और गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आठवें वेतन आयोग के गठन को लेकर कैंडल मार्च निकाला है। शनिवार को सैकड़ों पेंशनर कोषागार से जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर पेंशनर्स ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया है। पूर्व आयुक्त आरएस वर्मा ने बताया कि सरकार की ओर से आठवें वेतन आयोग के गठन और उसके टर्म्स आफ रेफरेंस का नोटिफिकेशन तीन नवंबर 2025 को जारी किया गया था। जिसमें पेंशनर्स के हितों का ध्यान नहीं रखा गया है। वहीं, 25 सितंबर 2025 को राज्य सरकार की ओर से राशिकरण की कटौती 15 वर्ष बनाए रखने का आदेश जारी किया गया है। जबकि राशिकरण की अधिकतम 10 वर्ष आठ माह में पूरी होती है। वहीं, अबतक पुरानी पेंशन बहाली अभी तक नहीं लागू हो पाई है। जिसके चलते पेंशनर्स में रोष व्याप्त हो रहा है। आने वा...