नैनीताल, अक्टूबर 4 -- नैनीताल, संवाददाता। डीएसबी परिसर के अटल पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययन केंद्र में शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के पीआरओ आदित्य कुमार ने हेल्थ कम्यूनिकेशन विषय पर पत्रकारिता और एलएलबी के छात्रों को व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि 20 वर्ष की उम्र से नियमित हेल्थ चेकअप जरूर कराना चाहिए। बताया, कि शरीर के अलग-अलग अंगों में अलग-अलग प्रकार का कैंसर हो सकता है। प्रोस्टेड कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, ब्रेन कैंसर, ब्लड कैंसर के जांच के तरीके भी भिन्न होते हैं। कहा कि कुमांऊ में व्यवस्था बेहतर नहीं है, जिसके कारण यहां के मरीजों को दिल्ली और देहरादून का रुख करना पड़ता है। यदि जागरूकता के साथ अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जाए तो मरीजों को कहीं बाहर जाने की जरूरत ही नहीं होगी। उन्होंने 13 साल की उम्र होने पर लड़कियों क...