समस्तीपुर, दिसम्बर 1 -- समस्तीपुर। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सोमवार को स्वास्थ विभाग की ओर से सदर अस्पताल में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। सदर अस्पताल से सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। रैली पटेल गोलंबर चौराहा, कलेक्ट्रेट, ओवरब्रिज होते हुए वापस सदर अस्पताल पर आकर खत्म हुई। इस दौरान रैली को हरी झंडी दिखाते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि एड्स आज भी जागरूकता की कमी के कारण गंभीर समस्या बन चुकी है। उन्होंने कहा कि बीमारी से डराना नहीं, बल्कि उसके बारे में सही जानकारी फैलाना हमारा कर्तव्य है। युवाओं की भागीदारी से ही समाज इस बीमारी से लड़ने में सक्षम बन सकता है। इस दौरान एएनएम स्कूल की छात्राओं और सदर अस्पताल में कार्यरत मेडिकल कर्मियों ने भाग लिया। उनके द्वारा पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से शहरवासियों...