रांची, जून 25 -- रांची, संवाददाता। कर्मचारी राज्य बीमा निगम पूर्वी क्षेत्र के बीमा आयुक्त प्रणय सिन्हा ने बुधवार को झारखंड क्षेत्र के शाखा प्रबंधक, अधीक्षक व सामाजिक सुरक्षा अधिकारी के साथ बैठक की। इस दौरान निगम के कार्यकलापों पर चर्चा के साथ बीमा आयुक्त ने निगम की ओर से दी जाने वाली सेवाओं को बेहतर तरीके से बीमाकृत व्यक्तियों को उपलब्ध कराने को लेकर दिशा-निर्देश दिए। मौके पर क्षेत्रीय निदेशक राजीव रंजन ने अधिकारियों को वर्तमान समय के ध्यान में रखते हुए अपने कार्यकलापों को सुधार करते हुए बेहतर लीडरशिप का उदाहरण प्रस्तुत करने को कहा, ताकि बीमाकृत व्यक्तियों को बेहतर सेवा मुहैया की जा सके। इसके अलावा बीमा आयुक्त ने एक बीमाकृत व्यक्ति स्व. अजय कुमार तिवारी के आश्रित नीतू तिवारी को पेंशन आदेश की प्रति भी सौंपी। बताया कि उनकी मौत काम से घर जान...