अल्मोड़ा, जून 8 -- वीपीकेएएस के वैज्ञानिकों ने विकसित कृषि संकल्प अभियान के दसवें दिन हवालबाग और सितारगंज के 35 गांवों में संवाद किया। किसानों को ड्रोन तकनीक, जैविक खेती आदि की जानकारी दी। कहा कि बीज उत्पादन कर किसान अधिक आय कर सकते हैं। भाकृअनुप-विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान संस्थान के निदेशक डॉ. लक्ष्मीकांत के नेतृत्व में सितारगंज ब्लॉक के सिसौना गांव में कृषि जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। डॉ. राजेश खुल्बे, डॉ. नवीन चंदर गहत्यारी और डॉ. देवेंद्र शर्मा ने भी इसमें भाग लिया और किसानों से सीधा संवाद कर धान रोपाई में श्रमिक चुनौतियों, धान की सीधे बुवाई, ड्रोन तकनीक, जैविक खेती, मिट्टी स्वास्थ्य प्रबंधन के बारे में बताया। किसान सुरेश राणा ने अमरूद में किए गए नवाचार से अवगत कराया। वहीं, एक दूसरे कार्यक्रम में संस्थान के एक दल ने ह...