नई दिल्ली, अगस्त 19 -- आएशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान होने वाला है। जिन कुछ खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा नजर रहने वाली है, उनमें श्रेयस अय्यर प्रमुख हैं। इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें दरकिनार किए जाने पर कुछ एक्सपर्ट्स ने सवाल उठाए थे। एशिया कप तो टी20 फॉर्मेट में है, लिहाजा उनकी दावेदारी मजबूत है। पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने चैंपियंस ट्रॉफी की याद दिलाते हुए कहा है कि बीच के ओवरों के लिए अय्यर से बेहतर कोई और साबित नहीं हो सकता। उन्होंने आईपीएल 2025 में अय्यर के शानदार प्रदर्शन को भी उनकी दावेदारी का मजबूत आधार करार दिया है। चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, 'श्रेयस को रखने की जरूरत है क्योंकि जब हम चैंपियंस ट्रॉफी देख रहे थे तब कोई भी भारतीय खिलाड़ी बीच के ओवरों के लिए उनसे बेहतर नहीं था। वही थे जो विपक्षी टीम पर अटैक ...