नई दिल्ली, अगस्त 3 -- चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के दावों को गलत और भ्रामक बताया है। चिदंबरम ने बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की आलोचना की थी। उन्होंने दावा किया कि इससे बिहार में 65 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हट सकते हैं। साथ ही, तमिलनाडु में 6.5 लाख नए मतदाताओं को जोड़ा जाएगा, जो कि गैरकानूनी है। हालांकि, आयोग ने स्पष्ट किया कि तमिलनाडु में अभी एसआईआर शुरू नहीं हुआ है और चिदंबरम ने तमिलनाडु में 6.5 लाख मतदाता जोड़ने की गलत जानकारी दी। ईसी ने कहा कि बिहार के SIR को तमिलनाडु से जोड़ना बेतुका है। यह भी पढ़ें- क्या अमेरिका से द्विपक्षीय समझौतों को रद्द कर देगा भारत? जानें वायरल दावे का सच यह भी पढ़ें- PAK की जेल में है गलती से सीमा करने वाला पंजाब का किसान, एक महीने की हुई कैद इलेक्शन कमीशन ने यह भी बताया कि संव...