बिहारशरीफ, जून 30 -- बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बननी तय : राजेन्द्र यादव शेखपुरा। हिंदुस्तान संवाददाता बिहार प्रदेश के जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के वरीय उपाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ राजेंद्र यादव ने कहा बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बननी तय है। नवगछिया, भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा आदि जिलों का भ्रमण कर लौटने के बाद उन्होंने संवाददाता सम्मेलन कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में लोकप्रिय नेता नीतीश कुमार के शांति और विकास के कार्यों से प्रभावित होकर सभी वर्ग के लोग एनडीए गठबंधन के पक्ष में गोलबंद हो गए हैं। प्रोफेसर यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने पंचायत एवं नगर निकायों में महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण लागू कर बड़ी राहत दी है। सामाजिक सुरक्षा, पेंशन...