बगहा, नवम्बर 7 -- चनपटिया। हमारा संकल्प है बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट। बिहार को फिर से एक गौरवशाली, समृद्ध और आत्मनिर्भर राज्य बनाना है। इसके लिए आपकी सोच वाली सरकार बननी चाहिए, जो राज्यवासियों को सम्मान, रोजगार और बेहतर भविष्य दे सके। यह बातें शुक्रवार को लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने चनपटिया के एफसीआई मैदान में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी उमाकांत सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। चिराग ने तीन-चार मिनट की अल्प अवधि में उपस्थित जन समूह से बिहार में विकास की गति को तीव्र गति से जारी रखने वाली सरकार को चुनने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार गरीबों, किसानों और महिलाओं के विकास के लिए समर्पित है। बिहार की जनता को अब ऐसे नेताओं ...