पटना, अक्टूबर 7 -- बिहार चुनाव का बिगुल ब्याज गया है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की लहर है। उन्होंने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को जो रफ्तार दी है, उसे जारी रखना राज्य के करोड़ों मतदाताओं की आकांक्षा है। इसलिए 14 नवंबर को जनादेश एनडीए के पक्ष में होगा। उपमुख्यमंत्री ने महापर्व छठ पर 12 हजार विशेष ट्रेनें चलाने के केंद्रीय कैबिनेट के फैसले का स्वागत किया है और इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया है। वहीं, उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन में घमासान मचा है। लालू प्रसाद के आवास पर हंगामा हो रहा है। दूसरी ओर महागठबंधन अपना सीएम फेस तक तय नहीं कर सका है। वहीं, एनडीए में सीट साझेदारी कोई मुद्दा नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्त...