कानपुर, नवम्बर 25 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। आगरा एक्सप्रेस-वे पर बस पलटने से गंभीर रूप से जख्मी सपना कुमारी के लिए हैलट के डॉक्टर भगवान साबित हुए। चेहरे, होंठ, पैरों में घुसे अनगिनत कांच के टुकड़ों को डॉक्टरों ने कुशलता से न केवल बाहर किया बल्कि सपना को फिर वही रूप दिया। इसको लेकर सपना और उसके परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दो-तीन दिन में सपना को डिस्चार्ज करने की तैयारी है। 18 नवंबर को बिल्हौर के पास आगरा एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से बिहार जा रही बस पलट गई थी। इसमें पांच साल के बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी और 27 लोग घायल हुए थे। बिहार के गोपालगंज की 25 वर्षीय सपना कुमारी की हालत चेहरे, नीचे वाले होंठ और पैरों में कांच के टुकड़े घुसने से खराब हो गई थी। प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि जबड़े पर फ्रैक्चर, दांत टूटने के अलावा...