बगहा, अप्रैल 29 -- बगहा/वाल्मीकिनगर,नप्र/एप्र। बिहार चुनाव में एनडीए का चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे। बिहार के विकास और स्थिरता के लिए नीतीश कुमार का नेतृत्व जरूरी है। उक्त बातें राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहीं। वे वाल्मीकिनगर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित राष्ट्रीय लोक मोर्चा के तीन दिवसीय राजनीतिक मंथन के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि तेजस्वी के पास एक सीमित वोट बैंक है। लेकिन इतने से मुख्यमंत्री नहीं बना जा सकता। वह बस कुछ लोगों के चहेते बन सकते हैं। पूरे बिहार का नेतृत्व नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि एनडीए ने राज्यभर में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने साफ शब्दों में गठबंधन को एकजुट रहने और आंतरिक मतभेदों को खत्म करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि पार्टी आने...