वाराणसी, नवम्बर 24 -- वाराणसी/रामनगर, हिटी। एकमुश्त समाधान योजना (ओटीए) परेशानी का सबब बन गया है। पंजीकरण कराने के कुछ महीनों बाद कई उपभोक्ताओं के किस्त जमा करने में पेच फंस गया है। ऑनलाइन किस्त जमा करने पर 'बिल इज ऑन होल्ड, एसडीओ से करे संपर्क' सुनने को मिल रहा है। उपभोक्ता उपखंड अधिकारी कार्यालय से अधिशासी अभियंता कार्यालय का पिछले तीन महीने चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अभियंता समाधान करने में असमर्थता जता रहे हैं। ऐसा ही एक मामला नगरीय विद्युत वितरण खंड-चतुर्थ (चेतमणि) के रामनगर उपकेंद्र से जुड़े एक उपभोक्ता का सामने आया है। प्राचीन रामनगर निवासी विश्वमूर्ति उपाध्याय ने जनवरी वर्ष-2024 में ओटीएस योजना में पंजीकरण कराया था। इसके बाद बकाया पर 9073 रुपये की किस्त बनी। 10 महीनों तक भुगतान करना था। शुरुआत के तीन महीनों तक ऑनलाइन लगातार बिल जमा क...