बिलासपुर, नवम्बर 7 -- हाल ही में हुए दर्दनाक रेल हादसे के बाद भारतीय रेलवे ने सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम उठाया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) जोन के अंतर्गत यात्री ट्रेनों के लोकोमोटिव (इंजन) केबिन और कोचों में अब सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस काम की शुरुआत कर दी गई है। यह कदम उस समय उठाया गया है जब कुछ दिन पहले एक मालगाड़ी और एक मेमू यात्री ट्रेन के बीच टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 20 यात्री घायल हुए थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि यात्री ट्रेन का एक हिस्सा मालगाड़ी पर चढ़ गया था। इस हादसे के बाद रेल सुरक्षा आयुक्त (CRS) ने जांच शुरू कर दी है। अब तक 19 रेलवे कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए हैं और उनसे संबंधित दस्तावेज भी मांगे गए हैं। CRS, जो कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अ...