अल्मोड़ा, मई 8 -- रानीखेत, संवाददाता। उत्तराखंड श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश पंत ने गुरुवार को प्रेस वार्ता की। कहा कि पुरानी सरकार के वक्त कई अपात्र लोग भी श्रम कार्ड का लाभ ले रहे हैं। इसके लिए उन्होंने विभिन्न जिलों में बैठकें कर अधिकारियों को ऐसे लोगों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार श्रमिकों, महिलाओं और जरूरतमंदों के लिए कार्य कर रही है। स्वरोजगार, स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़ी कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के कल्याण के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और बीमा जैसी सुविधाओं को सरल बनाने के प्रयास चल रहे हैं। श्रमिक के बच्चों को आईटीआई, पॉलीटेक्निक और उच्च शिक्षा के लिए भी ब्याज रहित लोन दिया जा रहा ह...