संवाददाता, जून 29 -- लखनऊ के न्यू हैदराबाद में शनिवार को विष्णु कामता प्रसाद ने फांसी लगा ली। युवक के खिलाफ महानगर कोतवाली में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज है। जिसके चलते ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे। यह बात युवक ने तीन पन्ने के सुसाइड नोट में लिखी। साथ ही बेटी के लिए आई लव यू और मां से खुदकुशी करने पर माफी मांगी। महानगर पुलिस ने युवक के ससुर समेत चार लोगों पर आत्महत्या की धारा में उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है। न्यू हैदराबाद निवासी विष्णु कामता प्रसाद (उम्र 30 वर्ष) यूपी प्रोजेक्क्ट कार्पोरेशन में संविदा कर्मी था। विष्णु की शादी शालिनी के साथ हुई थी। पत्नी की तीन माह पहले मौत हो गई थी। घर में वह मां के साथ रह रहा था। शनिवार सुबह विष्णु का शव कमरे में पंखे के कुंडे से फंदे के सहारे लटका मिला। पुलिस के मुताबिक ससुराल वालों ने उसके खिलाफ मह...